JP Nagar - 2nd December 1984 30 वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत चुका है भोपाल की वह दर्दनाक और भयावह रात बीते हुए आज भी कहीं उसका जिक्र होता है तो रूह कांप उठती है अगर आपको 2 दिसंबर की रात है भोपाल में क्या हुआ था इसकी जानकारी नहीं है तो बताते आपको कि 2 दिसंबर 1984 की उस कलंकित रात हजारों मासूमों को अपने चपेट में ले लिया था! यूनियन कार्बाईड नाम का कारखाना जो भोपाल में स्थित है इससे एक जहरीली गैस के रिसाव के कारण पूरे शहर में मौत का तांडव मच गया था आज भी कई बड़े-बड़े नेता और लोग भोपाल की उस भयावह रात के बारे में कई अनेक टिप्पणियां देते नजर आते हैं क्या सच है क्या झूठ है कोई यह नहीं बता सकता शिवाय उस व्यक्ति के जिसने उस तक रात को अपनी आंखों से देखा हो और सिर्फ देखना ही काफी नहीं जिसने उस त्रासदी को जिया हो और बेहद और करीब से देखा हो भोपाल का जयप्रकाश नगर जिसे जेपी नगर कहा जाता है यही वह इलाका है जिसे 1984 की 2 और 3 दिसंबर की उस भयावह रात का गवाह बना था उसे याद करते हुए आज भी यहां रहने वाले की रूह कांप उठती है इसी दिन जेपी नगर के सामने बने यूनियन कार्बाइड के कारखाने में एक ...